सरोजनीनगर : करोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगाए जाने के लिए प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को ड्राई रन का तीसरा चरण शुरू किया गया ।सोमवार को ड्राई रन के तीसरे चरण में राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसका परीक्षण किया गया। सरोजिनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया ।जिसका मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ व उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर द्वारा निरीक्षण किया गया । साथ ही साथ उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश के साथ किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की गई। ड्राई रन के इस चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 60 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने के बाद उन लोगों को देखभाल करने के लिए आधे घंटे तक उपचार कक्ष में बैठाया गया जिससे यदि कोई परेशानी हो तो उन्हें समुचित इलाज दिया जा सके।