New Ad

गैर सरकारी संस्थानों के काम करने के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण : विजय किरण आंनद

एजुकेट गर्ल्स संस्था ने समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ उत्तर प्रदेश  में शिक्षा परिदृश्य पर चर्चा तथा मेजबानी की

0
कानपुर  : गैर लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा के परिदृश्य पर चर्चा के लिए शिक्षा से जुड़े शिक्षाविदों, संस्थानों और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ चर्चा समारोह का आयोजन किया था। उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक श्री विजय किरण आनंद, एजुकेट गर्ल्स संस्था की संस्थापिका और बोर्ड सदस्य सफीना हुसैन और अन्य समान विचारधारा वाले संगठनों ने चर्चा समारोह में सहभाग लिया। एजुकेट गर्ल्स संस्था के सीईओ महर्षि वैष्णव ने कहां आज के समय में हमारे पास बालिकाओं के उत्थान के लिए अनेक संसाधन हैं, फिर भी हम उन्हें सशक्त बनाने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कोविड के बाद बालिका शिक्षा बेहद प्रभावित हुई है। एजुकेट गर्ल्स शुरू से ही इसी बात पर जोर दे रहा हैं की शिक्षा के माध्यम से हम बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बना सकते है। हम उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य साथियों के साथ बालिका शिक्षा के कार्य को आगे बढ़ाएंगे।” एजुकेट गर्ल्स संस्था की संस्थापिका सफीना हुसैन ने अपने सफर को साझा करते हुए कहां,  “ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार और अन्य गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करने की जरुरत है जिससे एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सके। किसी भी राष्ट्र का सुधार लड़कियों की शिक्षा पर निर्भर करता है। इसलिए एजुकेट गर्ल्स संस्था उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को हम शिक्षा से जोड़ सकें।”
एजुकेट गर्ल्स उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बाँदा, कौशाम्बी, प्रयागराज, भदोही, फ़तेहपुर, राय बरेली, उन्नाओ, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर जिलों में गतिविधियों के माध्यम से समुदाय आधारित शिक्षा पर सराहनीय कार्य कर रही हैं। चर्चा समारोह में एजुकेट गर्ल्स ने उत्तर प्रदेश में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में संचालित गतिविधियो के बारे में जानकारी दी तथा नामांकन अभियान और स्कूल न जाने वाली लड़कियों की पहचान करने के लिए शुरू किए अभियान के बारे में भी बताया। संस्था आने वाले कुछ सालों में जिला महाराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा और श्रावस्ती में अपने कार्य का विस्तार करने जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक श्री विजय किरण आनंद ने कहां, “हमने गैर सरकारी संस्थानों के काम करने के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखा है। बालिका शिक्षा के विकास के लिए संस्थाओ का सहयोग बेहतर रहा है और एजुकेट गर्ल्स एवं अन्य संस्था सरकार के साथ मिलकर विभिन्न कार्यों में सहयोग कर रही है। मुझे आशा है की हम आगे भी इसी तरह कार्य करेंगे”
Leave A Reply

Your email address will not be published.