New Ad

इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कैबिनेट मंजूरी मिलने पर सभी को बधाई- अखिलेश यादव

0

प्रदेश के कई अन्य एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी देने की मांग

लखनऊ : केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रदेश के चौथे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दी है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के काम को जहां भाजपा सरकार अपना बता रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसे अपना कार्य बताया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि उनके कार्यकाल में एयरपोर्ट का काम शुरू हुआ था।

उन्होंने ट्विटर पर कुशीनगर एयरपोर्ट बनाने का श्रेय अपने कार्यकाल को दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी कार्यकाल के दौरान कुशीनगर एयरपोर्ट का काम शुरू हुआ था। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के कई अन्य एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी देने की मांग की।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि सपा काल में शुरू हुए कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कैबिनेट मंजूरी मिलने पर उन सबको बधाई जिन्होंने कई साल पहले यह प्रयास आरंभ किया था। सपा काल में प्रारंभ हुए मेरठ मुरादाबाद चित्रकूट आजमगढ़ वाले एयरपोर्ट को भी यथाशीघ्र अनुमति दी जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.