New Ad

पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

0

मिल्कीपुर-अयोध्या: अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के रामनगर अमावा सूफी में देवीदीन शुक्ला की उस समय हत्या कर दी गई जब वे खेत रखवाली को निकले थे। हत्याकांड से क्षेत्र में गुस्सा है। बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिजनों से मिला और पूरी मदद का आश्वासन दिया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने घटना की निंदा की।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपा कर सुशासन की कोरी बात करती रहती है। प्रशासन से मांग किया कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाए।

जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी लेकर पूरी रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जा रही है।पीड़ित परिवार से मिलने वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया शैलेन्द्र पान्डेय, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस दिनेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय तिवारी,ब्लाक अध्यक्ष मिल्कीपुर प्रभात यादव, ब्लाक अध्यक्ष हैरिंग्टनगंज विनोद यादव, ब्लाक अध्यक्ष अमानीगंज तेजबली पाण्डेय, उमा नाथ शुक्ला, अमरीश पान्डेय, बृजेश यादव, कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम, अमरजीत रावत,बृजेश यादव आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.