लखनऊ : यूपी की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को प्लानिंग और रणनीति ग्रुप के नेताओं के साथ आॅनलाइन बैठक की। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, आरके चौधरी, इमरान मसूद, राजाराम पाल, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह और प्रभारी राष्ट्रीय सचिव आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह हो गयी है।
कानून का राज अब संकल्प पत्र में सिमट कर रह गया है, यह एक सियासी मुहावरा बन कर रह गया है। पूरे प्रदेश में अराजकता है जनता के साथ साथ अब पुलिस भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। खुलेआम घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने वालो को सत्ता पक्ष का संरक्षण मिला हुआ है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा कि बैठक में प्रदेश में बढ़ते अपराध और जंगलराज पर गंभीर चर्चा हुई तथा यह निर्णय लिया गया कि बीजेपी सरकार में पनप रहे राजनेता व अपराधी गठजोड़ का कांग्रेस भंडाफोड़ करेगी। बिगड़ती कानून व्यवस्था और जंगलराज के खिलाफ कांग्रेस अभियान चलाएगी। अपराधियों और उनको संरक्षण देने वाले सत्ताधारी नेताओं को पार्टी बेनकाब करेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी बात उभर कर आयी कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सत्ता का खुला संरक्षण मिला हुआ है
जिसके चलते अपराधियों को शासन-प्रशासन और पुलिस का तनिक भी भय नहीं रह गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आनलाइन बैठक में आगामी पंचायत चुनाव की रणनीति पर भी गंभीर चर्चा हुई। लल्लू ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध और और सत्तापक्ष और अपराधियों के गठजोड़ को बेनकाब करते हुए अब हम प्रदेश में आनलाइन कैंपेन चलाएंगे। इसके तहत हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए जंगलराज के खिलाफ कल फेसबुक लाइव पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी होने शुरू हो जायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बढ़ते अपराध व आराजकता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हम आम नागरिक से अपील करेंगे कि वो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टा तथा अन्य माध्यमो से ऐसे मामले को लोगो के बीचे रखे और मौजूदा सरकार की पोल खोलने का काम करें।