कानपुर : शहर में 71 साल बाद कांग्रेस की हर बार गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली झांकी और जुलूस को पुलिस ने नहीं निकलने दिया। मंगलवार को पुलिस ने तिलक हाल के बाहर ही सभी कांग्रेसियों को रोक दिया और सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाने की बात कही तो कांग्रेसी भड़क गए। इस दौरान पुलिस से झड़प हुई।
ट्रैक्टर से आए कांग्रेसी कृपेश त्रिपाठी और संदीप शुक्ला को हिरासत में लिया और ट्रैक्टर को कोतवाली में खड़ा करा दिया। नानाराव पार्क में भी मंच नहीं लगाने नहीं दिया गया। बसों से पहुंचे कांग्रेसियों ने पुलिस लाइन में सभा कर सरकार पर हमले किए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और पूर्व सांसद राजाराम पाल ने इसे गणतंत्र दिवस का अपमान बताया। विधायक सुहैल अंसारी,पूर्व अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री,अध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित व नौशाद आलम मंसूरी ने सरकार पर निशाना साधा। बाद में पुलिस ने सभी को शाम को रिहा कर दिया।