New Ad

मजदूरी मांगने पर रसोइए को धमकाया, कम्युनिटी किचन इंचार्ज पर केस दर्ज

0

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे, इसके लिए कम्युनिटी किचन की स्थापना की गई है। ऐसे ही एक कम्युनिटी किचन के इंचार्ज पर शुक्रवार को उसके रसोइए की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई। रसोइए का आरोप है कि उसकी पत्नी की तबियत बहुत खराब है, इसके लिए उसने जब इंचार्ज से मजदूरी की मांग की तो उसने धमकाया। इस धमकी का ऑडियो वायरल हो गया, जिसके बाद आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है बता दें ये कम्युनिटी किचन नगर निगम जोन 8 में स्थापित किया गया है।

नगर निगम जोन-8 का ऑफिस आशियाना में है। यहां कम्युनिटी किचन चलाने की जिम्मेदारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय को मिली है। राजेश ने 5 दिन पहले पीजीआई के सरस्वतीपुरम निवासी धर्मेंद्र यादव और उसके दो साथियों को किचन में मजदूरी पर रखा तीनों की दिहाड़ी रोज़ की 1000 रुपये तय कर दी। तीनों पांच दिन से लगातार कम्युनिटी किचेन में खाना बना रहे हैं। धर्मेंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी की तबियत ख़राब होने पर उसने गुरुवार रात किचेन के इंचार्ज निरीक्षक राजेश उपाध्याय से रुपये मांगे आरोप है कि राजेश ने उसे मोबाइल पर धमकाते हुए अपशब्द कहे।

इंस्पेक्टर आशियाना संजय कुमार राय ने बताया कि निरीक्षक राजेश उपाध्याय और मजदूर धर्मेंद्र यादव के बीच हुए विवाद का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। धर्मेंद्र की तहरीर पर राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर उच्चाधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.