अमेठी(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : जिले के सादीपुर गाँव स्थित जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सहकारी व्यवसाय मॉडल पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। परियोजना अधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश में सहकारिता ही लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास का मुख्य आधार है। बता दे कि जिले के मुसाफिरखाना विकासखण्ड के गांव सादीपुर में मंगलवार को जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सहकारी व्यवसाय मॉडल पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना की तरफ से आयोजित इस जागरूकता कार्यशाला में कालेज के करीब 35 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के समापन होने के उपरांत इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सेवानिवृति कैप्टन हनुमन्त बली तिवारी ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए लोगों को सहकारी व्यवसाय माडल को अपनाना होगा। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य दिलीप श्रीवास्तव व शिक्षक गणों में प्रज्ञेश श्रीवास्तव,बृजेश गुप्ता,नागेश्वर तिवारी,पवन यादव और सुरेंद्र गुप्ता सहित कई अन्य शिक्षणगण व कालेज स्टाफ मौजूद रहा।