New Ad

सीआरपीएफ के 122 जवानों में कोरोना की पुष्टि, 100 की रिपोर्ट आनी बाकी

0

दिल्ली स्थित सीआरपीएफ की बटालियन में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

लखनऊ। देश में एक महीने से ज्यादा के लाॅकडाउन के बावजूद अभी तक कोरोना कहर थमा नहीं है। आम जनता के साथ डाक्टर, पत्रकार, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ ही सेना के शिविर तक कोरोना वायरस पहंुच चुका है। मुंबई में भारतीय नेवी के 21 जवानों में कोरोना मिलने के बाद अब दिल्ली में पुलिस केन्द्रीय रिजर्व फोर्स के जवानों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। खबरों के मुताबिक राष्टीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो सप्ताह के अंदर सीआरपीएफ के 122 जवानों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

अधिकारियों के मुताबिक अभी 100 जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है। सेना के जवानों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी गंभीर है। मंत्रालय ने सीआरपीएफ चीफ से पूछा है कि किन परिस्थितियों में संक्रमण को रोका नहीं जा सका। जानकारी के मुताबिक कोरोना की चपेट में आई सीआरपीएफ कीे 31 बटालियन कैम्प दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 में स्थित है। यह बटालियन तेजी से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रही है। अभी हाल ही में इसी बटालियन के एक जवान की सफदरजंग अस्पताल में मौत भी हो चुकी है। बीते शुक्रवार को बटालियन से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

इसके दो दिन पूर्व 45 जवानों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सभी जवानों का मंडावली में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार जवानों में वायरस संक्रमण की शुरूआत सीआरपीएफ के एक पैरामेडिकल स्टाफ से शुरू हुआ। सबसे पहले 17 अप्रैल को एक जवान में कोरोना के लक्षण दिखे। उसका टेस्ट कराया गया तो 21 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। उसे दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जवानों में कोरोना संक्रमण को लेकर सीआरपीएफ नेतृत्व भी काफी सतर्क हो गया है।

सीआरपीएफ ने एक एडवायजरी जारी कर अपनी सभी बटालियनों को कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि जो गाड़ी उन्हें लेने और जाने में इस्तेमाल की जा रही हैं उन सब में सैनिटाइजर मशीन होनी चाहिए ताकि जवान ड्यूटी के दौरान अपने आप को सैनिटाइज रख सकें।

इंडियन नेवी के जवानों तक भी पहुंचा कोरोना

इससे पहले 18 अप्रैल को मुंबई में इंडियन नेवी के 21 जवानों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिसके इन जवानों को नेवी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 20 सेलर मुंबई में आईएनएस आंग्रे पर तैनात थे।

पिछले 24 घण्टे में 2,293 नए मामले बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घण्टे में देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। 24 घण्टे में कुल 2,293 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में अब कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 37,336 पर पहुंच गयी है। दिल्ली और महाराष्ट सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.