New Ad

कोरोना-ए-जंग: लखनऊ को तेजी से सैनिटाइज करेगी नगर निगम की रैपिड रेस्पांस टीम

0

मण्डलायुक्त व नगर आयुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

लखनऊ : राजधानी को कोरोना वायरस से मुक्त कराने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है। लखनऊ को संक्रमण फ्री करने के लिए नगर निगम ने एक टीम तैयार की है, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य करेगी। शुक्रवार को मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस आरआरटीएस (रैपिड रेस्पांस टीम फाॅर सेनिटाइजेशन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

लखनऊ नगर निगम ने शहर को तेजी से सैनिटाइज करने के लिए 10 लीटर स्टोरेज क्षमता की 10 शोल्डर माउंटेड फ्यूम स्प्रे मशीन व 15 लीटर क्षमता की 2 साइकिल माउंटेड प्रेशर स्प्रे मशीने खरीदी हैं। इन मशीनों के साथ-साथ एक वाहन को मिलाकर रैपिड रेस्पांस टीम फाॅर सैनीटाइजेशन (आरआरटीएस) बनाई गई है।

टीम में शामिल हर सदस्य को पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है। यह टीम कोरोना हाॅटस्पाट क्षेत्रों, संक्रमित मरीज मिलने वाले स्थानों और सैनिटाइजेशन की आवश्यकता वाले स्थानों पर पहुंच कर अपना काम करेगी। यह टीम उन स्थानों को भी कवर करेगी, जहां बड़े वाहन प्रवेश नहीं कर सकते। टीम के कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने के लिए भी जागरूक किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.