New Ad

लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, तीन नए कंटेनमेंट जोन घोषित

0

राजधानी में अब कुल 25 इलाकों कंटेंमेंट जोन बनाकर निगरानी शुरू

लखनऊ : लाॅकडाउन का असर जैसे-जैसे कम हो रहा है लेकिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते लखनऊ में अब 25 कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुके हैं। इन इलाकों में कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने आस-पास के एरिया को सील कर दिया है। लगातार बढ़ रहे मरीजों ने जिला प्रशासन के साथ ही शहरियों की भी चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि जिन इलाकों में कोरोना के दो या दो से अधिक मरीज मिलते हैं, उन्हें कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है। ताकि संक्रमण को फैलने की आशंका को कम किया जा सके।

रविवार को तीन नए इलाकों को कंटेंमेंट जोन बनाया गया। निरालानगर में पोस्ट ऑफिस के पास से तीन, इन्दिरा नगर सेक्टर-8 के देव नगर से तीन और चिल्लावां आलमबाग में दो लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद इन इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इलाकों को कंटेंमेंट जोन बनाए जाने के बाद क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही जिन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई उनके सम्पर्क में आने वाले को सूचीबद्ध कर उनकी जांच करायी जाएगी।

लखनऊ के कंटेंमेंट 25 जोन

निशातगंज 5वीं गली, सीएसीए नगर दरोगा खेड़ा सरोजनीनगर, बाल्मिकी बिहार सदर, चरक अस्पताल, तिरूपती बिहार पारा, तकिया बारुदखाना गोलागंज, जीआरपी चारबाग, न्यू गुलिस्तान कॉलोनी चिनहट, फातिमा अस्पताल, मोनार्क अपार्टमेंट न्यू हैदराबाद, निजामपुर मल्हौर, एलडीए कॉलोनी ऐशबाग, ओमेक्स रेजीडेंसी गोमतीनगर, इन्द्रप्रस्थ स्टेट न्यू हैदराबाद, हबीबनगर ऐशबाग, फूलबाग कैसरबाग, विराजखंड गोमतीनगर, शालीमार अपार्टमेंट महानगर, साइबर टॉवर विभूतिखंड, अमन अपार्टमेंट चैपटिया, मौलवीगंज, निराला नगर, निराला नगर के पोस्ट ऑफिस के पास का इलाका, चिल्लावां आलमबाग, इन्दिरा नगर सेक्टर आठ शामिल है

Leave A Reply

Your email address will not be published.