गोंडा : जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक कोरोना पाजीटिव महिला एम्बुलेंस के इंतजार में गुरूवार पूरी रात सीएचसी परिसर में लगे एक पेड़ के नीचे बैठी हुई थी।
खरगूपुर सीएचसी के अंतर्गत तमहीं गांव की रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई थी। जिसके बाद महिला को सीएचसी पर लाया गया है। उसको इलाज के लिए कोविड लेवल 1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाना था। लेकिन एम्बुलेंस नही पहुँची। जिसके कारण पाजीटिव महिला गुरुवार शाम से लेकर पूरी रात सीएचसी परिसर में लगे एक पेड़ के नीचे बैठी रही और एम्बुलेंस का इंतजार करती रही।
सीएचसी अधीक्षक कोरोना पाजीटिव है। दूसरे प्रभारी डॉ संदीप शुक्ला ने बताया कि संक्रमित महिला गुरुवार की शाम को आई थी। उसके रहने खाने की व्यवस्था अस्पताल में की गई है। गुरुवार को ही जिले से एम्बुलेंस की मांग की गई थी। मगर अब तक एम्बुलेंस नहीं आई है। शुक्रवार को दोपहर तक संक्रमित महिला पेड़ के नीचे बैठी हुई है।