New Ad

कोरोना अपडेट : राजधानी में कोरोना के 15 नए मरीज, पोस्ट कोविड मरीजों को हो रही दिक्कतें

0

कोरोना  : के मामले राजधानी लखनऊ में धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। अक्टूबर में संक्रमण दर 4.8 फीसद रही। वहीं नवम्बर में पहले दिन रविवार सुबह 15 नए मरीज आए उधर डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है शनिवार को 16 नए मामले आये अस्पताल में बुखार के कई मरीज भर्ती हैं इनका सैंपल इलाज टेस्ट के लिए भेजा गया है

शनिवार को कोरोना के 274 नए मरीज, एक की मौत

शहर में कोरोना मरीजों के साथ-साथ मौतों में भी गिरावट आई। ऐसे में अफसरों को भी राहत मिली। शनिवार को 274 नए मरीज व एक की मौत पाई गई है। क्टूबर में शहर में वायरस को कम करने में कामयाबी मिली। इस दौरान कुल संक्रमण दर जहां सात फीसद रही। वहीं माहभर की संक्रमण दर घटकर 4.8 फीसद पर आ गई शनिवार को कुल 274 नए मरीज पाए गए वहीं एक की मौत हो गई हालांकि अस्पताल में भर्ती कई मरीज वेंटिलेटर पर हैं। ऐसे में इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस दौरान इंदिरा नगर में 25, अलीगंज मेें 22, आलमबाग में 12 ,गोमती नगर में 28 रायबरेली रोड के 23,मडियांव के 10 क के 12, जानकीपुरम के 15 ,आशियाना के 11, तालकटोरा के 10 हजरतगंज के10 मरीज पाए गए। अन्य मरीज विभिन्न इलाकों के रहे। वर्तमान में होम आईसोलेशन में 2010 रोगी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.