New Ad

कोरोना अपडेट : ठंड के साथ कोरोना भी पकड़ रहा रफ्तार, लखनऊ में 20 नए कोरोना मरीज मिले

0

शहर  : में कोरोना मरीजों की संख्या नहीं थम रही है। शनिवार सुबह 20 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। अभी कई मरीजों के सैम्पल की लैब में जांच चल रही है। अधिकतर मरीज इंदिरानगर, गोमतीनगर, चौक, रायबरेली रोड के हैं। वहीं डेंगू का प्रकोप भी बरकरार है। अस्पताल में बुखार के 20 मरीज भर्ती हैं। इनका इलाज टेस्ट के लिए सैम्पल भेजा गया है। बता दें, शुक्रवार को शहर में 288 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। राजधानी में अक्टूबर में वायरस पर नियंत्रण लगना शुरू हुआ। वहीं, मौसम बदलते ही वायरस की सक्रियता बढ़ती दिख रही है

ऐसे में गुरुवार को जहां 221 मरीज कोरोना के मिले, वहीं शुक्रवार को 24 घंटे में मरीजों की तादाद बढ़कर 288 हो गई है। इस दौरान लखनऊ निवासी पांच मरीजों की अस्पताल में सांसें भी थम गई हैं। इस दौरान हेल्थ टीम ने सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 8072 लोगों का सैंपल संग्रह किया। इन्हें जांच के लिए केजीएमयू, पीजीआइ व लोहिया संस्थान भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.