New Ad

चौक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी की 10 मोटर साइकिलो के साथ तीन गिरफ्तार

0

ठाकुरगंज में एक किलो गांजे के साथ 2 गिरफ्तार

लखनऊ : चौक पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है चौक पुलिस ने आज तीन ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो आसपास के अस्पतालों में घूम-घूम कर अस्पतालों में आने वाले तीमारदारों की मोटर साइकिल चुराते थे और उन मोटर साइकिलो को आरटीओ के एक दलाल के माध्यम से चोरी की गाड़ियों के काग़ज़ात में हेरफेर कर नकली असली को हूबहू नकली आरसी बना कर चोरी की गाड़ियों को महंगे दामों में बेच दिया करते थे । आसपास के अस्पतालों से हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को चौक पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह वाहन चोर अस्पतालों के आसपास सक्रिय है । चौक पुलिस ने आज बड़ा चौराहा बिसवां सीतापुर के रहने वाले शुभम रस्तोगी , डालीगंज रेलवे स्टेशन के पास हसनगंज के रहने वाले सईद मोहम्मद यूसुफ और रजनी खंड शारदा नगर लखनऊ के रहने वाले कन्हैया लाल मौर्या को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 10 मोटर साइकिल बरामद की हैं

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया कन्हैयालाल मौर्या आरटीओ कार्यालय में दलाली करता है कन्हैयालाल ही चोरी के वाहनों के कागजात में कूट रचना कर उसे दूसरे नंबर की गाड़ी का बनाकर आरसी तैयार करवाता था पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले सईद मोहम्मद यूसुफ जौनपुर से अपनी मां का इलाज कराने अस्पताल आया था जहां उसकी मुलाकात शुभम रस्तोगी से हुई और सईद मोहम्मद यूसुफ भी चोरों के गिरोह में शामिल हो गया पुलिस के अनुसार यह जांच की जा रही है कि कन्हैयालाल मौर्या के अलावा आरटीओ कार्यालय के और कितने लोग इस वाहन चोर गिरोह के मददगार हैं । हसनगंज के खतरा क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों के पास से बरामद 10 मोटरसाइकिल विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी होना बताया गया है ।

इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों से पूछताछ में आरटीओ कार्यालय के कुछ अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी जांच की जा रही है उधर चौक सर्किल के ही ठाकुरगंज थाने की रिंग रोड चौकी इंचार्ज जगदीश पांडे ने गुलाला घाट के पास से नौबस्ता मोहिबुल्लापुर मड़ियांव के रहने वाले दानिश और नौबस्ता पुलिया मड़ियाओं के रहने वाले आकाश को गिरफ्तार कर इन दोनों के कब्जे से 1 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दानिश और आकाश नशे के आदि लोगों को गांजे की पुड़िया बेचा करते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.