New Ad

यूपी में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 1924 नए मामले, आकड़ा पहुंचा

0

लखनऊ : विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये। जबकि 46 और लोगों की मौत के साथ ही सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1192 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आये। जबकि अभी 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है।

वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। वहीं, अभी तक 6,77,423 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,425 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है।

इस दौरान देश में 681 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है, 7,00087 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 27,497 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 62.61 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 15.79 प्रतिशत है। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.