रायबरेली : सदर तहसील के भदोखर में एक निजी प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ किया गया । पूजा अर्चना के बाद सभासद पूनम तिवारी और समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया । इस मौके पर सभासद और जिला योजना समिति की सदस्य पूनम तिवारी ने कहा कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में व्यापार का महत्वपूर्ण स्थान है किसी भी देश को प्रगति के पथ पर पहुंचने के लिए व्यापार का महत्वपूर्ण स्थान होता है कब देश के सबसे बड़े पूंजीपतियों में बड़े-बड़े नाम भी कभी छोटे व्यापारी ही हुआ करते थे अंबानी और टाटा बिरला जैसे बड़े समूह समूह की शुरुआत भी छोटे स्तर से ही कि गई थी । समाजसेवी महेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी गंभीर महामारी में जब व्यापार ठप हुआ तो देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई । जीडीपी अब तक के इतिहास में निम्न स्तर पर पहुंचना यह जाहिर करता है की देश की प्रगति में व्यापार का महत्वपूर्ण स्थान है । इस मौके पर मुख्य रूप से पत्रकार संघ के युवा जिलाध्यक्ष दुर्गेश पांडे, अशोक तिवारी, बृजेश द्विवेदी, शंकर दयाल, पत्रकार दीपक “राही”, प्रशान्त त्रिपाठी, हर्षित द्विवेदी, टिंकू सिंह, उमेश प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे