New Ad

हिन्दू और मुस्लिम एकता की मिशाल है हाफिज फ़ुजैल

0

रायबरेली :  हिंदुओ के लिए नवरात्रि का महत्व पौराणिक मान्यताओं से सदियों से लोग नवरात्र का त्‍योहार मनाते आ रहे हैं। और व्रत रखते आ रहे हैं। देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में इस त्‍योहार को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। वही रायबरेली के वरिष्ठ समाजसेवी हाफिज फ़ुजैल मुस्लिम समुदाय के होने के बावजूद भी हिंदुयों के त्योहार में शरीक होते हैं। उनके त्योहारों में गरीबों को भोजन कराते हैं। अन्न दान करते हैं। वही इस नवरात्रि में गरीब और बेसहारा लोगों को अंग वस्त्र, फल देकर उनकी मदत करते है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्लिम समुदाय होने के बाद भी हिन्दू भाइयो के त्योहारो में एक दूसरे से मिलकर उन्हें मुबारकबाद देते है और हिंदू के प्रति उनका जोश देखने को मिलता है। वह बहुत ही अचंभित करने वाला होता है। और यही हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल है

वही इस नवरात्र में कुछ लोग पूरी रात गरबा और आरती कर नवरात्र का व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ लोग व्रत और उपवास रख मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा-आराधना करते हैं। भारतीय संस्‍कृति में देवी को ऊर्जा का स्रोत माना गया है। अपने अंदर की ऊर्जा को जागृत करना ही देवी उपासना का मुख्‍य प्रयोजन है। नवरात्रि मानसिक, शारीरिक और अध्‍यात्‍मिक शक्ति का प्रतीक है। इसलिए हजारों वर्षों से लोग नवरात्रि मना रहे हैं नवमी के दिन नवरात्रि व्रत अनुष्ठान से सम्बंधित यज्ञ- हवन, कन्या पूजन, कर लिया जाएगा। जो लोग पहला और आखिर का व्रत रखते हैं। और नवमीं के दिन कन्याओं को भोजन कराकर कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.