New Ad

अपराधी की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

0
लखनऊ  :  कमिश्नर के निर्देश पर शातिर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस में शातिर अपराधी दिलीप कुमार उर्फ दीपू पुत्र राम लखन यादव निवासी छोटा भरवारा गोमती नगर विस्तार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए उसकी 2 करोड़ 10 लाख 52 हजार 487 रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है। कमिश्नर ने बताया कि अभियुक्त दिलीप कुमार एक कुख्यात शातिर अपराधी एवं गैंग लीडर है। इसके गैंग के सदस्यों ने कई अपराधिक घटनाओं को करित किया है। जिससे जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त है। इनके अपराधियों के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति थाने पर या उच्च अधिकारियों को सूचना देने का साहस नहीं करता है। अभियुक्त गैंग बनाकर अपने साथियों के साथ मारपीट करता है। दूसरों की जमीन पर कब्जा करता है और लोगों की जमीनों एक क्रय विक्रय व मकान निर्माण करवाने में वसूली करता है। अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार व उनकी जमीन पर कब्जा करता है। उन्हें जान से मारने की धमकी देना है इसका मुख्य पेशा है। जिससे या धन उगाही करता है। पुलिस ने करीब आधा दर्जन मिली शिकायतों के आधार पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की संपत्ति को कुर्क किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.