New Ad

भगवान परशुराम निशान यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

0

 

रामायण सर्किट परशुराम जनस्थली के बिना अधूरा: अशित पाठक

शाहजहांपुर जलालाबाद परशुरामपुरी में राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा भगवान परशुराम जन्मस्थली रामायण सर्किट में सम्मिलित हो, संकल्प के साथ भगवान परशुराम की विशाल द्वितीय निशान यात्रा निकाली गई। रामायण सर्किट की मांग को लेकर नगर के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश से हज़ारों की संख्या में परशुराम भक्त शामिल हुए।जलालाबाद परशुरामपुरी में माता रेणुका मंदिर से प्रारम्भ हुई निशान यात्रा में अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा। पूरा नगर परशुराम की जय और जन्मस्थली रामायण सर्किट में शामिल हो के नारों से गूंज उठा। नगर की हर गली हर चौराहा परशुराम भक्तों से भरा हुआ नजर आया।राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट के संयोजक अशित पाठक ने नगर के मुख्य चौराहे पर परशुराम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि परशुरामपुरी की जनता के अथक प्रयासों और ट्रस्ट के आंदोलन से परशुराम जन्मस्थली को पर्यटन स्थली के रूप में मान्यता मिली है लेकिन जब तक रामायण सर्किट में जन्मस्थली शामिल को शामिल नही किया जाता तब तक यहां का विकास और जमस्थली की विश्व व्यापी मान्यता दोनों ही अधूरे है। अशित पाठक ने कहा कि वो हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं सरकार से और सरकार के नुमाइंदों से , कि वो इस प्रार्थना को स्वीकार करें और जन्मस्थली को रामायण सर्किट में शामिल कराएं अन्यथा इसी तरह की विशाल पदयात्रा जन्मस्थली से लखनऊ संसद भवन तक निकाली जाएगी।परशुराम मंदिर के महंत सत्यदेव पांडेय राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट के संयोजक अशित पाठक एवं भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा के संस्थापक पंडित सर्वेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा राष्ट्रीय महासचिव उदित शर्मा ने मुख्य रूप से पूरी यात्रा में शामिल रहकर परशुराम भक्तो का उत्साहवर्धन किया।परशुराम निशान यात्रा में मैथिल ब्राह्मण सभा, विश्व व्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ, परशुराम सेवा दल, वीरांगना वाहिनी, परशुराम जन्मभूमि न्यास, बाबा परशुराम सेवा समिति , माता रेणुका मंदिर जीर्णोद्धार समिति, आदि तमाम संगठनो ने इस यात्रा को अपना समर्थन दिया।इस मौक़े पर जलालाबाद विधान सभा से भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा के भाई शिव प्रकाश वर्मा कन्नौज से आमोद शर्मा मैनपुरी से जयनंदन शर्मा (व्याकुल जी) फरुखाबाद से संदीप शर्मा उसावां से विपिन मैथिल, अल्लाहगंज से अरुण कुमार शर्मा (अन्नू ) आकाश मिश्रा भारतीय हर्षित मिश्रा भारतीय , राजीव शर्मा नवीन शर्मा अमन शर्मा सरदार क्रशदीप सिंह, संजीव गुप्ता, नैतिक मिश्रा, अर्पित मिश्रा,राकेश दीक्षित, इरशाद, विजय पांडेय, राकेश गुप्ता, मंगलम गुप्ता, पवन पांडेय, आलोक शुक्ला , नीरज रामू अग्निहोत्री, नीरज सिंधी,पुलकित दीक्षित,अमन मिश्र , वेदी, उमेश श्रीवास्तव, आलोक शर्मा, यशराज दीक्षित, अभिषेक दीक्षित, जगमोहन शुक्ला अरविंद पांडेय, आदि हज़ारों की संख्या परशुराम भक्त शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.