New Ad

माध्यमिक शिक्षकों के सुनहरे भविष्य के लिये डेम एक अच्छा कोर्सःसंजय सिन्हा

0

प्रयागराज : माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण के बहुत कम अवसर प्राप्त होते हैं जिसके कारण माध्यमिक स्तर पर होने वाले नवाचारों से वे अवगत नहीं हो पाते हैं। ज्ञान से सदैव आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मविश्वास से भरा हुआ व्यक्ति किसी भी कार्य को करने के लिये उचित निर्णय लेने में अपने आपको सक्षम अनुभव करता है। ज्ञान, कौशल तथा अभिवृत्ति का विकास प्रशिक्षणों के माध्यम से किया जा सकता है। राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट), उ.प्र. प्रयागराज के निदेशक संजय सिन्हा ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्तर के प्रधानाचार्यों अध्यापकों के लिये डिप्लोमा इन एजुकेशनल मैनेजमेन्ट (डेम) एक अच्छा कोर्स है।

 

सिन्हा ने डिप्लोमा इन एजुकेशन मैनेजमेन्ट कोर्स के विषय में विस्तार से बताते हुये कहा कि इसके अन्तर्गत माध्यमिक स्तर की आवश्यकताओं के अनुरूप विषयों को सम्मिलित किया गया है। इसमें विद्यालय प्रबन्धन, शैक्षिक प्रशासन, शोध प्रविधि, निर्देशन एवं परामर्श, शैक्षिक नियोजन, वित्तीय प्रबन्धन, कम्प्यूटर का अनुप्रयोग आदि 16 विषयों, सेमिनार, लघु शोध आदि को सम्मिलित किया गया है। यह कोर्स 01 मई से प्रारम्भ हो रहा है तथा इसके लिये कार्यालय से 15 फरवरी तक आवेदन पत्र प्राप्त तथा जमा किये जा सकते है। श्री सिन्हा ने कहा कि यह कोर्स वर्ष 2005 से सतत् संचालित किया जा रहा है। इस कोर्स को कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को न केवल अपने उत्तरदायित्वों को निभाने में आसानी होती है बल्कि कई बार वे अपने भविष्य को बेहतर बनाने में सफल होते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.