
प्रयागराज : अल्लापुर स्थित रामलीला पार्क (निकट लेबर चैराहा) के पास जनकल्याण ग्रामीण सेवा समिति झूंसी प्रयागराज के तत्वावधान में लगी हैण्डलूम हैण्डीक्राफ्ट खादी शिल्पकारी प्रदर्शनी में प्रदर्शनी के आयोजक व सचिव सरफराज खान (मुन्ना भाई) द्वारा महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता ष्नन्दी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर ने प्रदर्शनी में लगी दुकानों का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी हस्तशिल्पकारों के लिए एक उचित मंच है जहां यह लोग अपनी शिल्पकारी का प्रदर्शन और बिक्री कर सकते हैं। मुन्ना भाई ने बताया कि यह प्रदर्शनी आगामी 20 जनवरी तक चलेगी।