New Ad

सुबह साढ़े दस से तीन बजे तक ही खुलेंगी खजूर की दुकानें

0

खजूर की खरीद के लिए अचानक भीड़ के बाद लिया निर्णय

लखनऊ : नवीन गल्ला मंडी में खजूर की खरीद के लिए अचानक ग्राहकों भीड़ से हड़कंप मच गया। हांलाकि मौके पर इन दुकानों के ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अपर जिलाधिकारी विश्वभूषण मिश्र व मंडी सचिव संजय सिंह को मोर्चा संभालना पड़ा। इस समस्या से निपटने के लिए देर शाम एक बैठक हुई। जिसमें खजूर की बिक्री के लिए मंडी में सुबह साढ़े दस बजे से तीन बजे दोपहर तक खरीदारी की जा सकेगी। इसके साथ सब्जी और फल की बिक्री का समय भी बदल दिया गया।

मंडी में उमडी भारी भीड़ को देखते हुए मंडी व जिला प्रशासन के अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बैठक हुई। इससे निपटने के लिए अपराह्न फल व सब्जी के थोक व्यापारियों के साथ बैठक करके मंडी की टाइमिंग में परिवर्तन करके निर्देश जारी किया कि थोक मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में और कठोरता से कराया जाएगा।

थोक मंडी का नयी गाइड लाइन के अनुसार मंडी में आने वालों को बिना मास्क लगाए प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक ही फुटकर सब्जी खरीदारी करेंगे फिर बजे के बाद सभी सब्जी खरीद-बिक्री करने वालों को मंडी से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद सुबह छह से 10.30 बजे तक फल विक्रेताओं की दुकानें लगेंगी और खजूर के व्यापारी अपराह्न 12 से 3.30 तक लगाएंगे अपनी दुकानें लगाएंगें।

बैठक में एडीएम टीजी विश्व भूषण मिश्र, मंडी सचिव संजय सिंह, एसडीएम सदर सूर्यकांत त्रिपाठी, एसीएम चतुर्थ अजय कुमार राय, रिंकू सोनकर व टिंकू सोनकर समेत अन्य व्यापारी भी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.