New Ad

डीसीपी ने हरकशगंढी चौकी के जीर्णोद्धार भवन का किया उद्घाटन

0

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकंशगढी पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार भवन का डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया।जिसके बाद उन्होने चौकी भवन का निरीक्षण कर जानकारी ली।डीसीपी राहुल राज ने मातहतो से कहा कि चौकी पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनें। उनका सही निस्तारण करें ताकि जनता के बीच पुलिस को लेकर विश्वास पैदा हो। जनता की ताकत ही पुलिस की ताकत है। हमारा कर्तव्य दोषी को सजा और पीड़ित को न्याय दिलाना है।इंचार्ज दिलशाद चौधरी द्वारा चौकी भवन का जीर्णोद्धार कराकर कायाकल्प कराने के साथ ही परिसर के चारो तरफ बाउड्री वाल का निर्माण कराया था।डीसीपी राहुल राज समेत अतिथियों का प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे व चौकी इंचार्ज दिलशाद चौधरी ने पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर एसीपी गोसाईगंज स्वाति चौधरी,निगोहां इंस्पेक्टर विनोद कुमार,नगराम इंस्पेक्टर हेमंत राघव,अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम,एसएसआई बेचू सिहं यादव,दीपक शुक्ला समेत क्षेत्र के सम्मानित लोग व पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
सब इंस्पेक्टर दिलशान चौधरी ने बदली कई चौकियों की सूरत&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8230;&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8230;
सब इंस्पेक्टर दिलशाद चौधरी को एक माह पहले हरकंशगढी चौकी पर तैनाती मिली तो उन्होने जर्जर चौकी भवन का कायाकल्प कराने की ठानी ओर महज 15दिन में खुद को मिलने वाले वेतन व चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के सहयोग से चौकी भवन का कायाकल्प कराकर सूरत बदल दी,सब इंस्पेक्टर दिलशाद चौधरी इससे पहले गोसाईगंज कस्बा, दुबग्गा चौराहा,सुशान्त गोल्फ सिटी जे-7 चौकियों में तैनाती के दौरान कायाकल्प कराकर चौकियों की सूरत बदलने का काम किया।अपराध व अपराधियो पर भी कड़ी कार्यवाही समेत क्राइम कन्ट्रोल करने में भी उन्हे माहरत हासिल

Leave A Reply

Your email address will not be published.