New Ad

सेल्समैन का शव झाड़ियों में पड़ा मिला, हत्या की आशंका   

0 139
Audio Player

स्वजनों ने किसी रंजिश से किया इनकार

कानपुर :  बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बरंडा गांव में रहने वाला सेल्समैन काम करने शराब ठेके पर गया था लेकिन घर नहीं लौटा। सुबह प्रमोद कटियार (40) पुत्र रामप्रकाश कटियार का शव कानपुर-कन्नौज सीमा पर सिंघौली गांव के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। चेहरे पर चोट के निशान व पास में बाइक पड़ी देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

प्रमोद कुमार कटियार खेती.बाड़ी के साथ सुरसी गांव स्थित शराब ठेके में सेल्समैन का कार्य करते थे।
सोमवार को रोज की तरह ठेके पर गए थे। रात 8:30 बजे पुत्री पूजा से फोन पर उन्होंने घर वापस आने की जानकारी दी थी लेकिन देर रात तक वह नहीं लौटे। इसपर खोजबीन शुरू की तो मंगलवार सुबह मकनपुर मार्ग पर बबूल की झाड़ियों में उनका शव पड़ा मिला। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बिल्हौर थाना प्रभारी  संतोष सिंह ने बताया कि स्वजन ने किसी रंजिश से इनकार किया है। मार्ग दुर्घटना व हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.