New Ad

बधिर कल्याण सशक्तिकरण संस्थान मूक बधिर कल्याण एवं एकता के लिए समर्पित अमित शर्मा

0

बदायूँ : बधिर कल्याण सशक्तिकरण संस्थान के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मूक बधिर सप्ताह दिवस के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मूक बधिर दिवस समारोह का आयोजन हरीबोल कॉलोनी बदायूं में आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति राज्यमंत्री नगर महेश चंद्र गुप्ता एवं विशिष्ट अथिति बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा द्वारा किया गया

सर्वप्रथम मूक बधिर कल्याण सशक्तिकरण संस्थान बदायूं के महासचिव अमित शर्मा द्वारा राज्यमंत्री महेश गुप्ता एवं बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव अमन मयंक शर्मा को फूल माला पहनाकर तथा सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।मूक बधिर कल्याण के लिए कार्य करने वाले विभिन्न स्थानों से पधारे उत्तर प्रदेश बधिर फेडरेशन लखनऊ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बरेली से पधारे फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट अनिल एवं हरेंद्र लखनऊ से पधारे फैजल अब्बास कानपुर से पधारे राजेश बरेली से पधारे हरेंद्र दिल्ली से पधारे श्री सोनू कुमार इंटरप्रेटर (दुभाषिया) को राज्यमंत्री महेश गुप्ता एवं बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव अमन मयंक शर्मा तथा मूक बधिर कल्याण सशक्तिकरण संस्थान के महासचिव अमित शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बधिर कल्याण सशक्तिकरण संस्था तथा फेडरेशन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा राज्यमंत्री नगर विकास महेश चंद्र गुप्ता के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया ,जिनमें प्रमुख समस्या मूक बधिर व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेंस ना बनाया जाना ,जनपद बदायूं में मूक बधिर छात्रों की शिक्षा हेतु कोई विद्यालय ना होना, विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा मूक बधिरों की भाषा ना समझने के कारण उनकी समस्याओं का निदान ना कराया जाना आदि से अवगत कराया गया,जिस पर राज्यमंत्री महेश गुप्ता द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह शासन स्तर से इसका निदान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे

राज्यमंत्री महेश गुप्ता द्वारा मूक बधिर सदस्यों से यह भी आश्वासन दिया गया कि वह हर समस्याओं को दूर कराने के लिए उनके साथ हैं।विशिष्ट अथिति बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मूक बधिर लोगों के लिएसांकेतिक भाषा में दस हजार शब्दकोश की डिक्शनरी पिछले सप्ताह जारी की गई है ।

अमन मयंक शर्मा ने कहा कि वह मूक बधिर छात्रों एवं लोगों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं एवं करते रहेंगे।अंत में संस्था के महासचिव अमित शर्मा द्वारा पधारे सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया तथा जलपान के उपरांत कार्यक्रम को विराम दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में अक्षत माहेश्वरी, आकाश कुमार कश्यप एवं देशराज सिंह का विशेष सहयोग रहा।संचालन सोनू कुमार ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.