New Ad

उरई में आस्था का केन्द्र माहिल तालाब का सुन्दरीकरण करवाये जाने की मांग

माहिल तालाब सौन्दर्यीकरण संघर्ष समिति ने एडीएम को सौपा ज्ञापन

0
उरई (जालौन)।आस्था का केन्द्र माहिल तालाब का सुन्दरीकरण करवाये जाने की मांग को लेकर माहिल तालाब सौन्दर्यीकरण संघर्ष समिति ने एडीएम को सौपा ज्ञापन सौपते हुए समिति के डा.अविनाश सिंह के नेतृत्व में चौधरी श्याम सुन्दर पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस, सुधीर डांगरा, आशुतोष शर्मा, डा. बृजबिहारी गुप्ता, बृजेश कुमार बादल, विजय कुमार गुप्ता, विशाल सिंह, अशोक कुमार बासवानी, बादाम सिंह, गणेशशंकर त्रिपाठी आदि गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी पूनम निगम को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि उरई शहर का केन्द्र में स्थित माहिल तालाब पौराणिक परम्पराओं व आस्था का केन्द्र रहा है।सदियों से हिन्दू धर्म की मान्यताओं के आधार पर लोग खासतौर से महिलाएं धार्मिक अनुष्ठान का पूजा पाठ करते आये है। यह स्थान जमींदारों का रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा इसका सुन्दरीकरण व निर्माण कराकर अस्थाई रूप से नगर पालिका परिषद उरई को इसकी ब्यवस्था व देखरेख के लिए सौपा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्ववत गठित कमेटी के आधार पर जिलाधिकारी इसकी पदेन अध्यक्ष होते है इसको स्थानीय लोगों व संस्थाओं ने श्रमदान करके इसको बनाया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.