New Ad

डेंगू का शक है कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर पर फोन करें

0

लखनऊ : बुखार है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डेंगू हो गया है तो परेशान न हों। इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से मदद ली जा सकती है। जिलाधिकारी ने डेंगू की चपेट में आए रोगियों को हर संभव मदद और उपचार देने के लिए आईसीसीसी यानी कोविड कमांड सेंटर को सक्रिय कर दिया है। यह कोविड के साथ समानांतर रूप से डेंगू मरीजों की मदद करने के लिए भी काम करेगा।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि रोगी या उनके परिवारीजन कमाण्ड सेंटर के हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर कॉल कर सकते हैं। कॉल पर एग्जीक्यूटिव रोगी से उसका नाम, मोबाईल नम्बर और पता आदि विवरण पूछे पूछेंगे। इसके बाद उनको निकटतम समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू जांच की सुविधा है। इसके अलावा किसी को अपने क्षेत्र में फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव या सैनिटाइजेशन की जरूरत है तो वह आईसीसीसी पर कॉल कर सकता है। यदि मरीज डेंगू प्रभावित है और अस्पताल भर्ती कराना है तो कमांड सेंटर की ओर से अस्पताल की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उसको 108 सेवा की एम्बुलेंस मुहैया कराई जाएगी

प्लेटलेट्स और ब्लड के लिए भी कर सकते हैं कॉल

ज़िलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी डेंगू से पीड़ित रोगी को प्लेट्लेट्स या रक्त की आवश्यकता है तो भी आईसीसीसी के हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर सकता है। कॉल करने पर एग्जीक्यूटिव आवश्यक विवरण दर्ज करेगा जिसे डॉक्टरों की टीम को दिया जाएगा। डॉक्टर टीम केजीएमयू ब्लड बैंक से समन्वय कर सम्बंधित अस्पताल प्रबन्धन के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.