
कोरोना कहर के बीच अब डेंगू का भी बढ़ा प्रकोप, राजधानी में 44 लोगों के घरों में मिला लार्वा, 19 लोग बीमार
लखनऊ : डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 19 लोग डेंगू की गिरफ्त में आ गए है। पांच मरीजों का प्लेटलेट्स काउंट सामान्य से कम होने पर उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आलमबाग, एलडीए कॉलोनी, जानकीपुरम, गोमतीनगर, त्रिवेणीनगर, मटियारी, इन्दिरानगर समेत दूसरे इलाकों में लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में हैं
डेंगू का प्रकोप फैलने पर जागे अफसर
डेंगू का प्रकोप बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और मलेरिया विभाग के अफसरों की नींद टूटी। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की। नगर निगम ने इलाकों में फॉगिंग कराई। साफ-सफाई का अभियान चलाया
फिर क्यों न फैले डेंगू
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी ने चिनहट के विमलनगर का जायजा लिया। कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति मिली। डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि जलभराव की वजह से मच्छर पनप रहे हैं। उन्होंने एंटी लार्वा का छिडकाव करवाया। टीमों ने घरों में जाकर कूलर, गमले देखे। 2437 घरों व विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियों का सर्वेक्षण किया। 44 घरों में डेंगू के लार्वा मिले। लोगों को नोटिस जारी की गई त्रिवेणीनगर, खदरा के शिव नगर, बड़ी पकरिया, इस्माईलगंज वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड, आलमबाग और एलडीए कॉलोनी के घरों में लार्वा मिले हैं।