New Ad

कोरोना से निपटने के लिए विभाग की तैयारियां हुईं तेज, मॉकड्रिल कर अस्पतालों की परखी व्यवस्था

0

बहराइच:  कोविड के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम व बचाव की तैयारी के लिए मंगलवार को जनपद के सभी कोविड केयर के लिए चिन्हित अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । राज्य स्तर से नामित नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ जेपी सिन्हा के दिशा निर्देश में जनपद स्तरीय चिकित्सालयों के साथ-साथ ब्लॉक स्तरीय चिकत्सालय में कोविड संक्रमण के रोकथाम,प्रबंधन, बचाव और तैयारियों पर मॉक ड्रिल आयोजित हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल के सफल संचालन व समस्त तैयारियों का जायजा लेने आए नामित नोडल अधिकारी ने मेडिकल कालेज ट्रामा सेंटर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क़ैसरगंज  में मॉक ड्रिल का निरीक्षण व अवलोकन किया।  नोडल अधिकारी ने उपस्थित समस्त चिकित्सकों और पैरामेडिकल को सतर्क किया कि वे तैयारियों को सदैव पुख्ता रखें जिससे किसी भी आपात स्थिति में हम सब मिलकर आमजन के जीवन को कोविड के खतरों से सुरक्षित रख सकें।

जिला स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड केयर के लिए चिन्हित एल1 अस्पतालों में क़ैसरगंज , पयागपुर , नवाबगंज व मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 , 50 बेड व मेडिकल कालेज में 230 बेड का कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है । इनमें सभी बेड़ों पर ऑक्सीज़न की आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा मेडिकल कालेज में 5 ऑक्सीज़न प्लांट , क़ैसरगंज में 2 ऑक्सीज़न प्लांट व सभी एल1 अस्पतालों में एक एक ऑक्सीज़न प्लांट स्थापित हैं ।

मॉक ड्रिल के दौरान सभी क्रियाशील पाये गए।मॉक ड्रिल के आयोजन उपरान्त नामित नोडल अधिकारी ने मॉक ड्रिल हेतु नामित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी चिन्हित चिकित्सालयों का भ्रमण कर कोविड संक्रमण के रोकथाम और बचाव की तैयारियों का जायजा लेते रहें और चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लान्ट,कंसेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, सभी आवश्यक दवाओं की उपल्बधता सुनिश्चित कराएं।

आवश्यकता अनुसार यदि  कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण सुनिश्चित कराएं। यदि चिकित्सक और अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ के पुनः प्रशिक्षण और संवेदीकरण की जरूरत हो तो तत्काल कराएं साथ ही यदि ऑक्सीजन प्लान्ट के संचालन या तकनीक त्रुटि हो तो तत्काल शासन को अवगत कराते हुए दुरुस्त कराएं। नोडल अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि सभी को समस्त तैयारियां सतत बनाए रखनी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.