New Ad

डिप्टी सीएम ने की भिटौरा में सेतु निर्माण की घोषणा

0

फतेहपुर : ओमघाट भिटौरा में बने हेलीपैड में करीब साढ़े ग्यारह बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का हवाई वाहन उतरा।हेलीपैड में सदर विधायक सहित कई दिग्गजों ने मौर्य का माल्यार्पण किया।ओमघाट के शिवलिंग में करीब 15 मिनट तक पूजा अर्चना किया।इसके बाद राज्य सेतु निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने भिटौरा के बलखण्डी घाट से गंगा में सेतु निर्माण की घोषणा की।35 मिनट के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम का मौजूद जिले के सभी विधायकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए केशव प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार केवल घोषणाएं ही नही करती।

उन्होंने कहा कि प्रदेश विधान सभा चुनाव से पूर्व पुल का शिलान्यास कर दिया जायेगा।अगर विधान सभा मे जनता ने साथ दिया तो 2024 तक गंगा के इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा।डिप्टी सीएम करीब पाँच मिनट तक स्वामी विज्ञाननंन्द से वार्ता की।करीब बारह बजकर पैतालीस मिनट पर डिप्टी सीएम फतेहपुर के लिए रोड मार्ग से रवाना हुए।करीब आधा घण्टे बाद हेलीकाप्टर भी भिटौरा से रवाना हुआ।कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सदर विधायक विक्रम सिंह,धुन्नी सिंह,कृष्णा पासवान,करन सिंह पटेल,जय कुमार जैकी,विकास गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,सुशीला मौर्या,भिटौरा के मण्डल अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी,रणधीर सिंह सहित जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे,एसपी राजेश कुमार सहित कई विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.