New Ad

आचार्य विमर्श सागर के स्वागत मे भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा

0

फतेहपुर बाराबंकी : फतेहपुर से चलकर सन्त आचार्य विमर्श सागर जी के संघ का नगर में आगमन हुआ। भक्तों नें संघ के स्वागत में भव्य शोभायात्रा निकाली।  दोपहर फतेहपुर से आचार्य श्री का संघ  पैदल चलकर शनिवार की देर शाम कस्बे के बाबासाहेब पहुँचा। यहां भक्तों ने आचार्य  के संघ का भव्य स्वागत किया।इस मौके पर शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा बाबासाहेब चौराहे से प्रारम्भ होकर मुख्यबाजार होते हुए  जैन मन्दिर पहुँची। जगह जगह पर भक्तों ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन व आरती की। यात्रा में गुरुदेव के भजनों व जयकारों से कस्बा गुंजायमान हो गया। मन्दिर प्रांगण में प्रवचन करते हुए भावलिंगी सन्त श्रमणाचार्य विमर्श सागर ने कहा कि जिस नगर में सन्तो का आगमन होता वहाँ लोगों में धर्म के प्रति लगाव बढ़ जाता है।

मनुष्य सन्तो के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक कर सकता है।इसके बाद गुरुवंदना , मंगल आरती  के कार्यक्रम आयोजित किए गये। जैन समाज के महामंत्री प्रांशु जैन ने बताया कि रविवार से सीतापुर जिले के पैतेपुर नगर में आठ दिवसीय विश्वशांति महायज्ञ श्री सिद्ध चक्र महामण्डल विधान का आयोजन आचार्य श्री के सानिध्य में होने जा रहा है। कैलाश जैन,के के जैन, जैन समाज संरक्षक सचिन जैन, अध्यक्ष अरविंद जैन,महामंत्री पंकज जैन,मनोज जैन, जैन,उदय जैन,सुनील जैन,संजय जैन,मुन्नालाल जैन,उमाशंकर जैन सहित फतेहपुर ,लखनऊ, बाराबंकी, महमूदाबाद, पैंतेपुर के जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.