New Ad

गाँव-गाँव तक पहुँच रही डिजिटल इंडिया

0

 

लैपटॉप पाकर महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान

बाराबंकी:  महिलाएं अब चूल्हे चैके तक नहीं रहेगी सिमित लोगो को अपने गंव में उपलब्ध करायेगी डिजिटल सेवा करेगी जमा निकासी महिलाये अब सभालेगी डिजिटल इंडिया की कमान गाव में लोगो को उपलब्ध करायेगी डिजिटल सेवा आधुनिक उपकरण से होंगी लैश सीएससी और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सहयोग से गाव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम जिले में किया जा रहा है अभी तक सीएससी और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के द्वारा बहुत सी ऐसी योज्नावो का सञ्चालन किया जा रहा है

जिस से महिलाओं की आय बढाई जा सके इसी क्रम में सूरतगंज ब्लाक की 17 महिलाओं को गाव में सीएससी और बीसी सखी योजना के संचलान के लिये एक लैपटॉप ,प्रिंटर और थंब डिवाइस प्रदान कर सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें स्वयं सहायता समूह की 17 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। ये महिलाये ग्रामीण स्तर पर लोगों को बैंकिग, फाइनेंस एवं इंश्योरेंस जैसी सुविधा अब आसानी से मिल सकेगी।

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित (कॉमन सर्विस सेंटर) सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा लोगो को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिस से सरकारी सेवा लोगो को उनके गाव में आसानी से दी जा सके महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रायशः भी किया जा रहा है अभी तक जिले में 200 से अधिक महिलावो को योजना से जोड़ा जा चुका है। महिलाएं बैंकिग, फाइनेंस, पेंशन सेवा, आधार सेवा, कौशल विकास, बिजली बिल भुगतान, रेलवे टिकट, स्वास्थ्य सेवाएं, इंश्योरेंस सहित अन्य सेवाएं सीएससी के माध्यम से दे सकेंगी। इससे गांव के लोगों को इन सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.