New Ad

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण,कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिये

0

उन्नाव : 162 विधान सभा उप निर्वाचन बांगरमऊ की चुनावी प्रकिया की पारदर्शिता परखने के उद्देश्य से आज हो रहे निर्वाचन का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया निर्वाचन प्रक्रिया प्रातः06 बजे से प्रारम्भ हो गयी तथा 07 बजे से वोटिंग प्रारम्भ हो गयी थी जिलाधिकारी हकीकत को परखने एवं चुनाव प्रक्रियां में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो

इस उद्देश्य से बांगरमऊ विधान सभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के आदर्श मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा मतदेय स्थल सं0 123-राजकीय बालिका इण्टर कालेज गंजमुरादाबाद शहरी, 232-प्रा0पा0 मुस्तकाबाद, 99-जू0 हाईस्कूल अतरधनी, 335-जू0 हाईस्कूल सैता, 382 प्रा0 पाठशाला उगू 247 प्रा0 विद्यालय फतेहपुर-84, 246. प्रा0वि0 फतेहपुर-84,नगर पालिका कुरसठ सभागार,प्रा0पा0 पट्टी ओसवान प्रथम सहित बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर-84 सफीपुर, सण्डीला, लखनऊ तथा हरदोई रोड़ के कई मतदेय स्थलों पर जा कर बारीकी से उपस्थित सेक्टर, जोनल, पीठासीन अधिकारियों आदि को निर्वाचन शान्ति पूर्ण एवं निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिये जिलाधिकारी ने पोलिंग बूथों पर हो रहे मतदान प्रतिक्रिया के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिये। कई मतदेय स्थलों पर डस्टबिन न रखे होने के कारण तत्काल रखवाये जाने के निर्देश दिये। सभी पूलिंग बूथों पर कोविड-19 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.