New Ad

बिना पॉश मशीन के उर्वरक का वितरण नहीं हो जिलाधिकारी

0

 कुशीनगर:उर्वरक आवंटन एवं उपलब्धता के संबंध में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई बैठक में गन्ना और गेंहू मुख्य फसल हेतु  उर्वरक की व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा की गई इस क्रम में जनपद में उर्वरक की मांग के सापेक्ष उपलब्धता के बारे में जिलाधिकारी ने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उर्वरकों का पारदर्शी पूर्ण तरीके से वितरण हो। पॉश मशीनों से ही उर्वरकों का वितरण कराया जाए, पॉश मशीन की मॉनिटरिंग भी की जाए जिससे कालाबाजारी कम हो सके जिलाधिकारी ने कहा कि  बिना पॉश मशीन के उर्वरक का वितरण नहीं हो भूमि के सापेक्ष उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित हो मांग के सापेक्ष उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के प्रयास किये जायें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप निदेशक कृषि आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी बी आर मौर्य उपायुक्त सहकारिता शिवजी यादव जिला गन्ना अधिकारी दिलीप सैनी व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.