New Ad

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

0

 

कुशीनगर: जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार  में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी 29 ब्लैक स्पॉट स्थानों अंडर पास सहित अन्य सभी आवश्यक स्थानों पर बैनर पोस्टर लगवाने के साथ ही मेजर लोकेशन की जानकारी भी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए जिलाधिकारी ने दुर्घटना बाहुल्य स्थानों के चिन्हांकन हेतु सभी थानों के माध्यम से रिपोर्ट मंगाए जाने का निर्देश ए आर टी ओ मो अजीम को दिए उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बस चालकों एजेंसियों व्यापार मंडल के साथ प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से बैठक करें  परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए पोस्टर  बैनर विद्यालयों में वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर जागरूक किये जाने का निर्देश सम्बंधित को दिए जिलाधिकारी ने ठंढ के मौसम में दुर्घटना को कम करने एवं कोहरे के दृष्टिगत अभी से तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि सभी वाहनों खासकर गन्ना ढोने वाली ट्रॉलियों एवं ट्रकों में रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगना सुनिश्चित किया जाए।

दुर्घटना की संभावना वाले ब्लैक स्पॉट्स पर ब्लिंकर्स संकेतक इत्यादि अनिवार्य रूप से लगाया जाए जिलाधिकारी ने नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर लगाम कसने का निर्देश दिया। इसके अलावे जिलाधिकारी ने वाहन पार्किंग हेतु अधिशासी अधिकारी पड़रौना को भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान के तहत रोड सेफ्टी आइकॉन्स को प्रोत्साहन देने के लिए अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति गुड सेमेरिटन को सड़क सुरक्षा कोष से पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। यह राशि सड़क सुरक्षा कोष से आवंटित की जाती है उन्होंने जनपद के गुड सेमेरिटनों को सम्मानित करने का निर्देश एआरटीओ को दिया।डीएम ने नागरिकों से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की जिससे उनकी जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 नंबर डायल कर मदद पहुंचाई जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि 1033 नंबर डायल करते ही हाईवे पर एंबुलेंस क्रेन और वेहिकल तीनों पहुंचते हैं और आवश्यकतानुसार घायल का सहयोग करते हैं बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय एआरटीओ मोo अज़ीम के साथ अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी डीआईओएस  सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.