New Ad

मंडलायुक्त ने कोरिडोर का किया स्थलीय निरीक्षण, कहा दिसम्बर 2023 तक पूर्ण होगा प्रथम फेज का काम

कोतवाली मार्ग चल रहे प्रगतिकार्य में सुस्ती पर लगाई फटकार

0

मीरजापुर । मंडलायुक्त ने शुक्रवार को विन्ध्य कोरिडोर का स्थलीय निरीक्षण करने विंध्याचल पहुंचे। उन्होंने चारो प्रवेश मार्गो सहित परिक्रमा पथ में चल रहे प्रगतिकार्यों का नजदीकी अवलोकन किया। पुरानी व्हीआईपी मार्ग से पैदल भ्रमण करते हुए न्यु व्हीआईपी, बंगाली चौराहा, बरतर तिराहा, कोतवाली मार्ग, मां विन्ध्यवासिनी मंदिर, पक्काघाट तक विधिवत निरीक्षण किया। कोतवाली मार्ग से बरतर तिराहा के मध्य निर्माणकार्य में धीमापन पर कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई। उन्होंने कहा की विगत दो महीने से मैं लगातार इस योजना पर बात कर रहा हूं , पर आपलोग मेरी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे है। खरीदी गई संपत्तियों पर स्थित भवनों, दुकानों के ध्वस्तीकरण का कार्य अभी तक क्यों नही पूर्ण किया गया। कोतवाली मार्ग पर ही सड़कों के मध्य खड़े विद्युत के खंभों पर भी उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा की अभी तक मार्ग के मध्य खड़े खंभों को हटाने का काम क्यों पूरा नहीं किया गया। उपरोक्त तीनों मुद्दो पर उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों से जबाब मांगा। कोतवाली मार्ग पर ढलाई के पूर्व बिछाए गए पत्थर के चुरों को देख कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से कहा की आप सुनिश्चित करें कि जो भी सामग्रियां इस्तेमाल में लाई जा रही है वह गुणवत्ता के हिसाब से सही है। निरीक्षण के पश्चात मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की कार्य आशानुरूप काफी हद तक सही दिशा में प्रगति पर है। आगामी दिसंबर तक कोरिडोर के प्रथम फेज का निर्माणाधीन कार्य पूर्ण हो जायेगा। निर्माण कार्य में थोड़ा बिलंब स्वाभाविक है, फिर भी इस कार्य को समय से पूरा करा लिया जाएगा। मैने इस योजना में सहयोगी विभागो से बात कर सही दिशा में तीव्रगति से कार्य पूरा करने का निर्देश जारी किया है। नए कार्यों में गंगा घाटों की योजना शासन को भेजी गई है। इस दौरान कार्यदाई संस्था के योजना प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सहित कई और विभागीय भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.