New Ad

DM अभिषेक प्रकाश ने राजधानी के कई क्षेत्रों का लिया जायजा, जरूरत मंदों की मदद का दिया आश्वासन

0

लखनऊ : कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन की व्यवस्था को देखने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश राजधानी की सड़कों पर उतरे राजधानी के कैसरबाग, हसनगंज, रूमी दरवाजा, महानगर, गोल मार्केट सहित तमाम क्षेत्रों में निकल कर उन्होंने जायजा लिया। और लोगों से डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की और पुलिस व्यवस्था का भी जायजा लिया।

लॉक डाउन के दौरान किसी को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए जिलाप्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी लगातार सड़कों पर उतर कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। और अधिकारी गरीबों, भूख और जरूरतमंदों की लगातार मदद भी कर रहे हैं। प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रहा है, लोगों को राशन, खाद्य सामग्री, दवाओं की असुविधा ना हो इसके लिए ऑनलाइन हेल्प नंबर भी जारी किया गया है। जिससे लोग राशन पानी खाद्य सामग्री जैसी चीजों को ऑनलाइन बुक कर अपने घरों को मंगा सकते हैं।

सीएम योगी पहुंचे पीजीआई, किया निरीक्षण,चिकित्सको से ली जानकारी इसके लिए कई हजार कर्मचारी और कई हजार वाहनों की भी सरकार ने व्यवस्था कर रखी है। वही बस अड्डों पर फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए लगातार अधिकारियों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास भी कर रहा है। इसके लिए बसों को चलाया जा रहा है जिससे लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.