New Ad

डीएम डॉo दिनेश ने बनाई रणनीति पांच साल में पहली बार नसबंदी का लक्ष्य हुआ पूरा

0

बहराइच: जनपद में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में अन्य कार्यक्रमों के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम में भी पिछले पांच सालों की अपेक्षा अधिक बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एचएमआईएस 2022-23 के आंकड़ों के अनुसार जनपद में न सिर्फ महिला नसबंदी का आंकड़ा अपेक्षित लक्ष्य को पार कर गया बल्कि पुरुष नसबंदी को लेकर भी जागरूकता बढ़ी और पिछले पांच सालों का रिकार्ड टूट गया। महिला व पुरुष नसबंदी में सौ फीसदी लक्ष्य हांसिल करने के लिए जिलाधिकारी ने अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के साथ सीएमओ डॉ सतीश कुमार सिंह को भी बधाई दी है।

स्वास्थ्य सेवाओं को सही मायने में धरातल पर उतारने के लिए जनपद में कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में सीएमओ ने नसबंदी शिविर के आयोजन की समीक्षा की और कम प्रदर्शन करने वाले सीएचसी अधीक्षकों को बेहतर परिणाम के लिए प्रेरित किया। नतीजन सभी ब्लाकों में नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ

और कुछ ब्लाकों से अतरिक्त 27 शिविर की मांग हुई। इसमें 632 महिला व 08 पुरुषों को नसबंदी की सेवा दी गयी। जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ यूपी टीएसयू के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में महिला व पुरुष नसबंदी का लक्ष्य क्रमशः 4020  व 44 रखा गया था। जिसके सापेक्ष 4396 महिला नसबंदी व 44 पुरुष नसबंदी की सेवा देकर जनपद ने सौ फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में महिला व पुरुष नसबंदी लक्ष्य के सापेक्ष क्रमशः 98 व 75 फीसदी ही था।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.