New Ad

डीएम ने दिये रेलवे ट्रैक किनारे बैरीकेटिंग कराने के निर्देश

मकर संक्रांति के अवसर पर 14 व 15 को लगेगा मेला

0

जिलाधिकारी ने किया भूरागढ़ दुर्ग का स्थलीय निरीक्षण

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर स्थानीय भूरागढ़ दुर्ग पर लगने वाले नटबली बाबा मेला की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दुर्ग स्थल पर सफाई के साथ ही प्रकाश के लिये समुचित लाइट व सुरक्षा के प्रबंध और रेलवे ट्रैक के किनारे बैरीकेटिंग कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
भूरागढ़ दुर्ग पर मकर संक्रांति के अवसर पर नटबली बाबा में प्रतिवर्ष लगने वाला मेला इस बार 14 और 15 जनवरी को लगेगा। जिलाधिकारी ने मंगलवार को मेले की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए भूरागढ़ दुर्ग स्थल की साफ-सफाई कराये जाने के साथ ही भूरागढ़ मेला स्थल के रेलवे ट्रैक के किनारे बैरीकेटिंग व लाइट की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने रोड किनारे लीकेज पाइप लाइन को ठीक कराने तथा सुरक्षित स्थानों पर झूले व अन्य मेला सम्बन्धी दुकानों की व्यवस्था कराये जाने के लिये निर्देशित किया। यह भी निर्देश दिये कि सभी तैयारियां मेला के आयोजन से पूर्व पूर्ण कर ली जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यातायात प्रशासन और पुलिस विभाग सुनिश्चित करे कि बांदा-महोबा राजमार्ग पर वाहनों से जाम न लगने पाये। जाम को नियंत्रित करने के लिये राजमार्ग पर दुकान व ठेले लगाये जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिये। नगर पालिका परिषद को नटबली महोत्सव में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। भूरागढ़ दुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में निर्मित शहीद स्मारक में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिये आवश्यकतानुसार महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाये। मकर संक्रान्ति स्नान के अवसर पर केन नदी में किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिये नाव चालकों समेत गोताखोरों की तैनाती कराई जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम उमाकान्त त्रिपाठी, एसडीएम सदर, आरएम यूपीसीडा, विद्युत, पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

औद्योगिक क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ हो सड़क की मरम्मत

जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्य अन्तर्गत सड़क मरम्मत के कार्य को गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये। यूपीसीडा के आरएम को निर्देश दिये कि सड़क के किनारे जलभराव न होने पाये। इसके लिए रोड के किनारे नाली बनवाई जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को विद्युत की समस्या के निस्तारण के लिये 33ध्11 सब स्टेशन भूरागढ़ का निरीक्षण करते हुए सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि किये जाने तथा जर्जर विद्युत तारों को शीघ्र ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित उद्यमियों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देशित दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.