बहराइच: जनपद में अपने व्यक्तित्व अपनी सादगी जनमानस की समस्याओं से चिंतित रहने वाली इस जिले की महिला कलेक्टर मोनिका रानी की चर्चा हर जुबान पर है
आज करवाचौथ का दिन था जो महिलाओं के लिए और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन होता है आज के दिन सभी अपने सुरक्षित परिवार के लिए प्रार्थनाऐं करते हैं मगर आज के दिन भी डीएम मोनिका सुबह से ही जनता के कार्यों आम जनमानस के हितों के लिए कार्य करती दिखाई पड़ी
पहले यातायात माह का शुभारंभ फिर धान केंद्र का उसके बाद कार्यालय में बैठकर जनता की समस्या सुनना जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श करने के बाद न गाड़ी बुलाई न गनर सीधे कार्यालय से निकलकर एनआईसी पहुंच गई
निर्वाचन आयोग की वीसी करने इस दौरान डीएम के इस सादगी भरे अंदाज को देखकर वहां पर मौजूद लोगो की जुबान से इस अधिकारी के चर्चे होने लगे।