चित्रकूट: कानून व्यवस्था एवं अभियोजन की समीक्षा बैठक एसपी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व एसपी अंकित मित्तल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बुधवार को जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था कायम रखें। छोटी सी भूल से बहुत बड़ी घटना हो सकती है। जो भी मामले आए, उन्हें थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं।
कोई भी पीड़ित व्यक्ति आपके पास आए तो उसकी समस्या अच्छी तरह से सुनकर निस्तारित करें। संवेदनशील होकर कार्य करें। चुनाव के समय गांव में विवाद होते हैं। उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी भी क्षेत्र का भ्रमण करके समय रहते हुए। कानून व्यवस्था कायम रखें। गांव पर पहले चुनाव के दौरान घटनाएं हुई हैं। वहां पर बैठक कर चर्चा करें।
जो समस्याएं प्राप्त हो, उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास तीन शस्त्र लाइसेंस हैं उनका एक जमा कराकर निरस्त कराएं। अवैध खनन पर आप लोग सक्रिय होकर कार्य करें पहाड़ी, राजापुर, मानिकपुर, मऊ क्षेत्र में अधिक अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त होती है थानाध्यक्ष भ्रमण कर कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए शस्त्र लाइसेंस जमा कराना सुनिश्चित करें। अगर जो जरूरी है तो उसमें उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आख्या दें, ताकि जिला स्तर से निर्णय लिया जा सके। गांववार जो आप लोगों द्वारा बैठक की जा रही है उसमें पुराने विवादों को भी देखे तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही कराएं।