New Ad

मजदूरों की मजदूरी में न करें विलम्ब: डीएम

0


चित्रकूट: जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग व ग्राउण्ड वाटर के कार्यों की सूचना लघु सिंचाई विभाग को उपलब्ध करा दें। मानव सृजन में मनरेगा में जो श्रमिक कार्य कर रहे हैं उनकी समय से फीडिंग करायें। किसी भी दशा में श्रमिकों के भुगतान में विलम्ब न हो।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी गौशालाओं में सेड, चाराभूसा, पानी की व्यवस्था करायें। गौवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें। ठंड से किसी गौवंश की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। बडी गौशालाओं का निर्माण जल्द पूरा करायें।

उन्होंने पोषण वाटिका, ड्राई राशन वितरण, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कारीडोर, हवाई पट्टी विस्तारीकरण आदि कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। कोरोना बचाओ की बाबत सीएमओ डाॅ विनोद कुमार से जानकारी ली। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.