New Ad

नया खतरा करो ना संक्रमित इसके शरीर में निकले बड़े-बड़े फोड़े शुरू हुई जांच

0

अमेरिका : में कोरोना वायरस का नया खतरा सामने आया है जिसमें एक मरीज में ऐसी बीमारी पाई गई है कि हेल्थ विशेषज्ञ भी चिंतित हैं मरीज के शरीर पर बड़े-बड़े फोड़े मंकीपाक्स वायरस पाए गए है रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रीय (सीडीसी) ने बताया  कि यह राज्य में देखा गया वायरस का पहला मामला है दरअसल हाल ही में एक अमेरिकी नागरिक नाइजीरिया के दौरे पर गया था वहां से पिछले दिनों वह ठेक्सास लौटा

लौटने के बाद उसे वायरल हुआ और उसे डलास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक यह के सभी के लिए दुर्लभ है पर इससे घबराने की जरूरत नहीं है जल्द ही सुधार दिखने लगेगा सीडीसी के अनुसार नाइजीरिया के अलावा 1970 में पश्चिम अफ्रीकी देशों में भी इस प्रकार के वायरस ने कहर बरपा किया था अफ्रीकी देशों में इस वायरल बीमारी की चपेट में बड़ी आबादी आ गई थी 2003 में अमेरिका में इस बीमारी में तहलका मचाया था यह भी लोग इस तरह की बीमारी की चपेट में आ गए थे

दूसरे लोगों के संक्रमित होने का खतरा कम

सीडीसी ने कहा है कि मरीज के संपर्क में आने वाले यात्रियों और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है इसके लिए हवाई अड्डे पर भी जांच की जा रही है यह बीमारी श्रसन बूंदों के माध्यम से भी एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है सीडीसी ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी मरीज मास्क लगाए हुए थे इसलिए दूसरे लोगों के संक्रमित होने का खतरा कम है हालांकि इनसे जुड़े लोगों की जांच की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.