New Ad

कंपनी के साइलेंसर के साथ नही करें छेड़छाड़ यातायात पुलिस कर रही निगरानी।

0

बहराइच : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के आदेशानुसार यातायात प्रभारी आनेंद्र यादव उपनिरीक्षक यातायात शशीकांत कौल आरक्षी दिनेश चौहान आरक्षी सैय्यद इरफान अहमद व होमगार्ड राकेश कुमार शुक्ला व होमगार्ड रविंद्र कुमार शुक्ला के साथ वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों तिराहों पर 01 बिना मास्क लगाए व्यक्तियों से ₹ 500 नगद व 27 वाहनों से रूo 74500 का आनलाइन चालान किया गया जिसमें 02 ऐसे बुलेट मोटरसाइकिलों का चालान किया गया जिसमें तेज आवाज करने के साथ पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसर लगे हुए थे व 02 ऐसे वाहनों का चालान किया गया

जो नो एंट्री क्षेत्र में संचालन करते हुए पाए गए व लोगों को जागरूक किया गया कि जिन लोगों के पास बुलेट मोटरसाइकिल है उसमें लगे कंपनी के साइलेंसर के साथ कोई छेड़छाड़ ना करें और ना ही अपने बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाई साइलेंसर लगवाएं तथा यदि जिनके बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ है तो उसे निकलवा कर कंपनी का ओरिजिनल साइलेंसर लगवा लें तथा दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें l

Leave A Reply

Your email address will not be published.