New Ad

शारदा नहर मे फिर मिली डॉल्फिन मचा हड़क़म

0

वनकर्मियों ने कड़ी मशक़्क़त के बाद पकड़ा

मसौली बाराबंकी  : शारदा सहायक डबल नहर में बुधवार को एक डॉल्फिन मछली को वनकर्मियों ने 6 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर घाघरा नदी में छोड़ा गया डॉल्फिन करीब पांच फिट लंबी थी मछली को देखने के लिए हॉइवे सहित नहर के किनारे तमाम भीड़ लगी रही

विदित हो कि गत 18 अक्टूबर से सिल्ट सफाई के लिए बन्द हुई शारदा सहायक डबल नहर का जलस्तर कम होने पर दो दिनों से किंहौली गांव के लोग एक बड़ी मछली को देख रहे थे करीब 5 सौ मीटर के बीच में ही भटक रही मछली को देख वुधवार को ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी। डीएफओ श्रीमती दिव्या के नेतृत्व में डॉ0 एन के सिंह, रेंजर सुबोध शुक्ला, अनुज सक्सेना, वन दरोगा राम कुमार गौड़, दीपक कुमार, प्रशान्त कुमार, मनोज कुमार यादव, सुखदेव सिंह, शैलेन्द्र , थाना मसौली के उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह सहित टीएसए के डॉ0 शैलेन्द्र सिंह 10 गोताखोर, डॉक्टर एव साइंटिस्ट के साथ नहर में उतर कर जाल फैलाया। करीब 6 घण्टे की मशक्कत के बाद वनकर्मियों को पांच फुट के करीब बड़ी डॉल्फिन मछली को पकड़ने में सफलता मिल सकी। अमूमन नदियों में इतनी बड़ी डॉल्फिन नहीं पाई जाती, लिहाजा जिसको भी पता चला वो मछली देखने उमड़ पड़ा नतीजा यह हुआ कि डॉल्फिन को निकाले जाने तक मौके पर हजारों की भीड़ जमा थी जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस सम्बंध में डीएफओ श्रीमती दिव्या ने बताया कि यह प्रजाति अक्सर तेज बहाव और गहराई तक पानी रहने वाले क्षेत्रों में पाई जाती है। मछली को घाघरा नदी में छोड़ दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.