New Ad

फिर से न हो कोई अपना बेहाल ,टीके से करो कोरोना को लॉक अब तक 29053 लोगों ने लगवाया टीका

0

रविवार छोड़ सभी दिन लगेगा कोविड का टीका

60 साल के वरिष्ठ नागरिक व 45 वर्ष के गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को लगेगा निःशुल्क टीका

बाहराइच : में बढ़ते हुए कोरोना के मामले बताते हैं कि खतरा अभी टला नहीं हैं । ऐसे में महामारी की वापसी न हो इसके लिए टीकाकरण एक मात्र रास्ता है । पिछले अनुभव बताते हैं कि कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बुजुर्गों व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को था । ऐसे व्यक्तियों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है । इसके लिए जनपद में टीकाकरण केन्द्रों में बढ़ोतरी के साथ रविवार छोड़ कर प्रत्येक दिन निःशुल्क कोविड का टीका लगाया जाएगा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 का तीसरा चरण 1 मार्च 2021 से संचालित है । इसमें बुजुर्गों व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर व जिला अस्पताल में सोमवार से शनिवार तक व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सोमवार , गुरुवार और शुक्रवार को कोविड का टीका लगाया जा रहा था । परंतु देश में कोरोना के बढ़ते हुये मामलों को देख कर अब रविवार छोड़कर प्रत्येक दिन सभी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड का टीका निःशुल्क लगाया जाएगा । जिससे अधिक से अधिक लोगों को प्रतिरक्षित किया जा सके । उन्होने लोगों से अपील किया कि जो 60 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग हैं या गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 या उससे अधिक आयु के व्यक्ति हैं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोविड का टीका अवश्य लगवा लें

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण में 9961 स्वास्थ्य कर्मी / डॉक्टर , दूसरे चरण में 8031 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता व तीसरे चरण यानि 1 मार्च से 13 मार्च तक बुजुर्ग व गंभीर बीमारी से पीड़ित 11061 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। उन्होने बताया कि वर्तमान में मेडिकल कालेज, पुरुष जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर व सभी ब्लाकों के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ 49 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 22 उपकेन्द्रों सहित 88 केन्द्रों पर कोविड का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। बुजुर्ग व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति इनमें से किसी भी केंद्र पर जाकर कोविड महामारी से बचाव के लिए टीका लगवा सकता है ।

आंकड़े :

प्रथम चरण – स्वास्थ्य कर्मी / डॉक्टर – 9961

दूसरा चरण – अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता – 8031

तीसरा चरण : – बुजुर्ग व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति : – 11061 12 मार्च तक
किसको लगेगा टीका :

60 साल या उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को

45 साल या उससे अधिक उम्र के शुगर / बीपी अथवा गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को
कहाँ जाएँ

जनपद के मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर व जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक

ब्लॉक के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन आरोग्य केन्द्रों व उपकेंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक

जरूरी दस्तावेज़ :

आधार कार्ड

भ्रांतियाँ तोड़ 80 साल के बुजुर्ग ने लगवाया टीका :

रोटरी क्लब की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चित्तौरा में 80 साल के दो बुजुर्गों ने कोविड का पहला टीका लगवाया । ब्लाक चित्तौरा के ग्राम उन्नैसा से राम उजर और हठीले से अजीज अहमद उर्फ मुन्ना का जन्म 1939 में हुआ था । दोनों वरिष्ठ नागरिकों में खास बात यह रही कि स्वास्थ्य केंद्र तक अपने साधन से पहुंचे। बाद में इन्हे स्वास्थ्य कर्मी व्हील चेयर से टीकाकरण स्थल तक ले गए । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ रीतेश ने बताया कि इनमे से एक बुजुर्ग को पुरानी टीबी है । जिसका इलाज काफी समय से चल रहा है जिसकी वजह से वह काफी कमजोर भी थे । लेकिन जागरूकता के चलते उन्होने कोविड से बचाव के लिए टीका लगवाने का निर्णय लिया । इसमें रोटरी क्लब ने भी उनकी मदद की । स्वास्थ्य केंद्र पर उन्हे कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ दी गयी दूसरी डोज़ के लिए उन्हे 12 अप्रैल को बुलाया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.