नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी करें अपडेट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का आदेश दिया है। स्पीकर ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी कर्मचारी व अधिकारी नियमित रूप से प्रतिदिन ऐप पर अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अपडेट करेंगे। विधान सभा अध्यक्ष की ओर से यूपी विधानसभा के सूचना अधिकारी केपी सिंह ने बुधवार को एक पत्र जारी किया है।
पत्र में बताया गया है कि उप्र विधान सभा सचिवालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय पहले से ही जारी हैं। यहां बारी-बारी से 30 प्रतिशत कर्मचारी काम कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग व संक्रमण से बचाव के सभी उपायों पर अमल किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर विधान सभा के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘‘आरोग्य सेतु ऐप’’ डाउनलोड किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
श्री दीक्षित ने यह भी अपेक्षा की है कि विधान सभा सचिवालय के सभी कर्मी विधान सभा की गरिमा के अनुसार अनुशासन का पालन करते रहेंगे। वह किसी सामूहिक आयोजन में हिस्सा नहीं लेंगे। स्वयं को सामूहिक मेल-मिलाप से दूर रखेेंगे