New Ad

27 को धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ.काशी प्रसाद की जयंती

0

लखनऊ। राजधानी में गत वर्षों की तरह इस साल भी प्रबुद्ध जायसवाल कल्याण समिति राष्ट्रवादी, इतिहासकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं मुद्रा शास्त्री डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल की 142वीं जयंती व मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। आयोजन को लेकर मंगलवार को समिति अध्यक्ष इं.जीपी जायसवाल के आवास पर बैठक की गई। जिसमें डॉ.काशी प्रसाद जायसवाल जयंती मनायें जाने पर चर्चा हुई। बैठक में संयोजक मनीष जायसवाल एडवोकेट ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं,सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी तथा नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे जिनका सम्मान किया जाएगा। साथ ही एक स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। मनीष ने बताया कि 27 नवंबर को सुबह 11 बजे गोमतीनगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ.काशी प्रसाद जायसवाल समिति द्वार का अनावरण महापौर संयुक्ता भाटिया व मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ.दिनेश शर्मा तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जयसवाल, पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल,विधायक रमेश जायसवाल, विधायक मनीष जायसवाल,संजय प्रताप जायसवाल पूर्व विधायक, उपसभापति पीसीएफ रमाशंकर जायसवाल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. गुलाब चंद्र जायसवाल, इं.अखिलेश जायसवाल, जीपी जायसवाल अध्यक्ष, सुरेश जयसवाल महामंत्री, राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, इं.हरीश चन्द्र जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक मनीष जयसवाल, दीपू जयसवाल, रीतेश जायसवाल, रोहित जायसवाल, हरपाल सिंह कर्नवाल ,श्रीकांत जयसवाल,श्रवण कुमार,हरीराम जायसवाल, डॉ. राम कुमार जायसवाल, इं.के.के. जायसवाल, इं. हरीश चंद्र जायसवाल, दयाराम समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.