New Ad

डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

रेल संरक्षा व यात्री सुरक्षा के बिंदुओं को परखा

0

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डीआरएम आदित्य कुमार ने दो दिवसीय निरीक्षण के अर्न्तगत शनिवार को मंडल के शााखाधिकारियों के साथ संरक्षा एवं सुरक्षा तथा यात्री सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में मैलानी स्टेशन का निरीक्षण किया। मैलानी स्टेशन पहुंचने पर मैलानी स्थित रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से पधारे प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक बीएन चौधरी की उपस्थिति में मेगा स्वास्थ्य चेकअप कैंप का शुभारंभ किया। जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी से संबंधित जांचें एवं दवाइयां दी गई।इस चिकित्सा कैंप बड़ी संख्या में रेलवे कर्मियों का हेल्थ चेकअप किया गया। मैलानी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज व स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था तथा दुर्घटना चिकित्सा राहत यान इत्यादि को देखा तथा स्टेशन पर हो रहे विकास कार्याे की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थिति अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निर्देश दिया। डीआरएम के मैलानी आगमन पर एन ई रेलवे मजदूर यूनियन पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल मंत्री आरएन गर्ग ने मैलानी के शाखा पदाधिकारियों के साथ कर्मचारी से सम्बंधित विभिन्न समस्यायों पर चर्चा की। इस दौरान सीनियर डीसीएम अम्बर प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बादशाह नगर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(।।।) वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.